अपना जीवन-मार्ग प्रभु को सौंप दो

अपना जीवन-मार्ग प्रभु को सौंप दो

1  
दुर्जनों के कारण स्‍वयं को परेशान न करो; कुकर्मियों कि प्रति ईष्‍र्यालु न हो।

2  
वे घास के सदृश अविलम्‍ब काटे जायेंगे। वे हरी शाक के समान मुरझा जाएंगे।

3  
प्रभु पर भरोसा रखो और भले कार्य करो; पृथ्‍वी पर निवास करो और सत्‍य का पालन करो।

4  
तब तुम प्रभु में आनन्‍दित होगे; और वह तुम्‍हारी मनोकामना पूर्ण करेगा।

5  
अपना जीवन-मार्ग प्रभु को सौंप दो; उस पर भरोसा करो तो वही कार्य करेगा।

6  
वह तुम्‍हारी धार्मिकता को ज्‍योति के सदृश, और तुम्‍हारी सच्‍चाई को दोपहर की किरणों जैसे प्रकट करेगा।

7  
प्रभु के समक्ष शान्‍त रहो, और उत्‍सुकता से उसकी प्रतीक्षा करो; उस व्यक्‍ति के कारण स्‍वयं को परेशान न करो, जो अपने कुमार्ग पर फलता-फूलता है, जो बुरी युिक्‍तयां रचता है।

8  
क्रोध से दूर रहो, और रोष को त्‍याग दो। स्‍वयं को क्षुब्‍ध न करो; क्षोभ केवल बुराई की ओर ले जाता है।

9  
दुर्जन नष्‍ट किए जाएंगे; परन्‍तु जो प्रभु की प्रतीक्षा करते हैं, वे पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे।

10  
कुछ समय पश्‍चात् दुष्‍ट नहीं रहेगा। तुम उस स्‍थान को ध्‍यान से देखोगे; पर वहाँ वह नहीं होगा।

11  
दीन-गरीब लोग पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे, वे अपार समृद्धि में आनन्‍द करेंगे।

Psalm 37 in Hindi

Psalm 37 in English

एक अच्‍छी पत्‍नी कौन पा सकता है?

एक अच्‍छी पत्‍नी कौन पा सकता है?

10  
एक अच्‍छी पत्‍नी कौन पा सकता है? वह हीरे-मोती से अधिक मूल्‍यवान होती है।

11  
उसके पति का हृदय उस पर पूरा भरोसा करता है, और जीवन सुखमय रहता है।

12  
वह अपने जीवन भर उसका अनिष्‍ट नहीं, वरन् भलाई करती है।

13  
वह ऊन और पटसन खोज कर लाती है, और प्रसन्नतापूर्वक अपने हाथों से काम करती है।

14  
व्‍यापार के जहाजों की तरह वह दूर-दूर से भोजन-वस्‍तुएं लाती है।

15  
वह पौ फटने के पहले ही रात में उठ जाती है, और अपने परिवार के लिए भोजन का प्रबन्‍ध करती है; वह अपनी सेविकाओं को उनका काम बांट देती है।

16  
वह देख-भाल कर खेत खरीदती है; वह अपनी मेहनत से अंगूर-उद्यान लगाती है।

17  
वह कमर कस कर परिश्रम के लिए तैयार रहती है; वह काम करने के लिए अपने हाथों को मजबूत रखती है।

18  
वह जानती है कि घरेलू उद्योग में उसका लाभ है, रात को उसका दीपक नहीं बुझता।

19  
उसके हाथ चरखे पर लगे रहते हैं, और वह उंगलियों से तकली चलाती है।

20  
गरीबों के लिए उसकी मुट्ठी खुली रहती है, वह दीन-दरिद्रों को संभालती है।

21  
वह हिमपात के समय अपने परिवार के लिए चिन्‍तित नहीं होती; क्‍योंकि उसके परिवार के लोग ऊनी वस्‍त्र पहनते हैं।

22  
वह स्‍वयं चादरें बुनती है; उसके वस्‍त्र सूक्ष्म पटसन के, और बैंजनी रंग के होते हैं।

23  
उसका पति नगर के प्रवेश-द्वार पर नगर के धर्मवृद्धों के साथ पंचायत में बैठता है, सब उसका सम्‍मान करते हैं।

24  
वह पटसन के वस्‍त्र बनाती और उनको बेचती है; वह व्‍यापारियों को कमरबन्‍द बेचती है।

25  
शक्‍ति और मर्यादा उसके वस्‍त्र हैं; वह आनेवाले कल को हंसकर उड़ा देती है।

26  
उसके मुंह से बुद्धि की बातें निकलती हैं, उसके ओंठों पर सदा दया की सीख ही रहती है।

27  
वह गृहस्‍थी का सब काम अच्‍छी तरह संभालती है; वह आलस की रोटी नहीं खाती।

28  
उसके बेटे और बेटियां सोकर उठते ही उसके पैर छूते हैं; जब उसका पति सो कर उठता है, वह भी उस की प्रशंसा करता है।

29  
वह कहता है : “अनेक स्‍त्रियों ने गृहस्‍थी के लिए अच्‍छे-अच्‍छे काम किए हैं; किन्‍तु तू उन सब से बढ़कर है।”

30  
आकर्षण में धोखा हो सकता है, और शरीर की सुन्‍दरता भी निस्‍सार है; किन्‍तु जो स्‍त्री प्रभु का भय मानती है वह प्रशंसा के योग्‍य है।

31  
ऐसी स्‍त्री का उसके परिश्रम के अनुरूप सम्‍मान करो; सभा-पंचायत में उसके कार्यों की प्रशंसा होनी चाहिए।

Proverbs 31 in Hindi

Proverbs 31 in English

पाठक योजनाएँ – मई 2019

बच्चों के लिए बाइबल एप्प अब सारे उपकरणों पर सिंक होता है

बच्चों के लिए बाइबल एप्प प्रोफाइल

अरे! यह सभी मेरे सितारें हैं।

जिस उपकरण पर आपके बच्चे ने, बच्चों के लिए बाइबिल ऐप में, पुरस्कारों को हासिल किया है, वो सभी उसी उपकरण में हमेशा से सुरक्षित रहे हैं । यदि आपके बच्चे ने नया उपकरण उपयोग करना शुरू किया है, या आप उन्हें बच्चों के लिए बाइबल एप्प को किसी अन्य फ़ोन में उपयोग करने दे रहें हैं, तो पहले उन्हें शुरू से शुरुआत करनी पड़ती थी। लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा।

अब आपके प्रत्येक बच्चे की गतिविधियां औऱ उनकी बढ़त सुरक्षित है, आपके सारे उपकरणों में एक साथ सिंक की हुई।

माता-पिता या अभिभावक होने के नाते, बच्चों के लिए बाइबल एप्प का नया अपडेट आपको आपके मौजूदा यूवर्शन अकाउंट द्वारा साइन इन करने तथा प्रत्येक बच्चे के लिए विशिष्ट अवतार को तैयार करने की सुविधा देता है। प्रोफ़ाइल जोड़ना अब बहुत ही सरल एवं तेज़ हो गया है। अब तो आपके बच्चे भी उनका मनपसंद अवतार चुन कर उसमें रंग भर सकते हैं।

नवीनतम ऐप को अभी प्राप्त करें।

माँगो तो तुम्‍हें दिया जाएगा

माँगो तो तुम्‍हें दिया जाएगा

7  
“माँगो तो तुम्‍हें दिया जाएगा; ढूँढ़ो तो तुम पाओगे; खटखटाओ तो तुम्‍हारे लिए खोला जाएगा।

8  
क्‍योंकि जो माँगता है, उसे मिलता है; जो ढूँढ़ता है, वह पाता है और जो खटखटाता है, उसके लिए द्वार खोला जाता है।

9  
“यदि तुम्‍हारा पुत्र तुम से रोटी माँगे, तो तुम में ऐसा कौन पिता है जो उसे पत्‍थर देगा

10  
अथवा मछली माँगे, तो उसे साँप देगा?

11  
बुरे होने पर भी यदि तुम अपने बच्‍चों को सहज ही अच्‍छी वस्‍तुएँ देते हो, तो तुम्‍हारा स्‍वर्गिक पिता अपने माँगने वालों को अच्‍छी वस्‍तुएँ क्‍यों नहीं देगा?

12  
“हर समय दूसरों से अपने प्रति जैसा व्‍यवहार चाहते हो, तुम भी उनके प्रति वैसा ही व्‍यवहार किया करो; क्‍योंकि व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ और नबियों की यही शिक्षा है।

Matthew 7 in Hindi

Matthew 7 in English