2021-07-102021-07-26 पर प्रकाशित किया गया पाठक योजनाएँ – जुलाई 2021 1 कुरिन्थियों 8 दिवसीय यह आसान पाठक योजना आपके स्वयं या अपने मित्रों के संग 1 कुरिन्थियों की किताब अध्ययन में मददगार साबित होगा। आइए हम एक साथ बाइबिल पढ़ें (जुलाई) 31 दिन यह एक 12- भागीय श्रृंखला का भाग-7 है, जो समुदायों को 365 दिनों में संपूर्ण बाइबिल की यात्रा कराता है. जब भी आप हर महीने एक नया भाग शुरू करते हैं तो दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. यह श्रृंखला ऑडियो बाइबल के साथ अच्छी तरह से काम करती है- प्रति दिन 20 मिनट से कम में सुनें! प्रत्येक अनुभाग में पुराने और नए विधान के अध्याय शामिल हैं, साथ में भजन संहिता पूर्णतया फैले हुए हैं. भाग 7 में दूसरी शमूएल, प्रथम राजा, द्वितीय राजा और मरकुस की किताबें हैं. परमेश्वर मुझे प्रेम क्यों करता है? 5 दिन प्रश्न: परमेश्वर के विषय में हो तो हम सभी के प्रश्न हैं। हमारी तुलनात्मक संस्कृति में सबसे अधिक व्यक्तिगत प्रश्नों में से एक जो हम अक्सर अपने आप से यह पूछते हुए पाते हैं “परमेश्वर मुझे प्रेम क्यों करता है?” या यहां तक की यह प्रश्न भी “वह ऐसा कैसे कर सकता है?” इस योजना के दौरान, आप, पवित्रशास्त्र के कुल 26 अंशों के साथ जुडेंगें—और प्रत्येक वचन, आपके लिए, परमेश्वर के अगापे (शर्तरहित) प्रेम की सच्चाई का वर्णन करता है।
2021-06-302021-07-05 पर प्रकाशित किया गया पाठक योजनाएँ – जून 2021 यीशु मसीह की प्रार्थना 5 दिन किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए वार्तालाप का क्या महत्व है, इस बात को हम जानते हैँ, और परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता इस बात से अलग नही है। प्रार्थना के द्वारा हम वार्तालाप करतें रहें, इसके लिए परमेश्वर लालायित रहतें हैं—ऐसा अनुशासन जिसका पालन, यहाँ तक कि उसके पुत्र यीशु मसीह ने भी किया। इस योजना के अंतर्गत, आप यीशु मसीह के उदाहरण से सीखेंगे, और आपको जिंदगी की भीड़-भाड से बाहर निकलने की चुनौतियाँ दी जाएँगी तथा वो सामर्थ और सहायता जो केवल प्रार्थना से मिलती हैं, आप ख़ुद इसका अनुभव करेंगे। परमेश्वर की ओर अपने रास्ते को वापिस ढूँढना 5 दिन क्या आप अपने जीवन से कुछ और अधिक अपेक्षा कर रहें हैं? परमेश्वर के साथ आपका संबंध अभी जहाँ भी हो—और अधिक चाहने का अर्थ है वास्तव में परमेश्वर की ओर मुड़ने/जाने की लालसा/तड़प होना। जब हम परमेश्वर के पास वापिस जाने का रास्ता ढूँढ लेते हैं —तब हम सब मील का पत्थर —या जागृति का अनुभव करतें हैं। यह सब जाग़ृतियों के बीच का सफ़र, औऱ वो स्थान जहाँ आप अभी हों और जहां आप पहुँचना चाहते हो, की दूरी को कम करता है। हम परमेश्वर को ढूँढ़ना चाहते हैं, लेकिन उससे अधिक परमेश्वर चाहतें है कि हम उन्हें ढूंढें। क्रोध को छोड़ देना पांच दिन क्रोध सबसे प्रबल भावनाओं में से एक है – यह लाभकारी और प्रेममय भी हो सकता है, और विनाशकारी और स्वार्थपरायण भी हो सकता हैl हमारी प्रतिदिन की रोटी में से इन पांच चिन्तनों को पढ़ते हुए अपने क्रोध को परमेश्वर के हवाले कर देने के विषय में और अधिक जानेंl काइल आइडलमैन के साथ उड़ाऊ पुत्र रूपांतर । 7 दिवस उनकी पुस्तक “AHA” में से लिया गया, काइल आइडलमैन के साथ जुड़ें, जबकि उन्होंने इन ३ तत्वों को खोजा है, जो हमें परमेश्वर के और नज़दीक ले जा सकतें हैं और हमारे जीवन को भलाई के लिए बदल सकतें हैं। क्या आप परमेश्वर के क्षण के लिए तैयार हैं जो सब कुछ बदल सकता है ? जीतने वाली प्रवृति 8 दिन खुशी क्या है? सफलता? भौतिक लाभ? एक संयोग? ये मात्र अनुभूतियां हैं। प्रायः खुशी के प्रति अनुभूति होते ही वह दूर चली जाती है। यीशु सच्ची व गहरी खुशी व आशीष को परिभाषित करते हैं। वह बताते हैं कि आशीष निराश नहीं वरन जीवन रूपान्तरित करती है। वह निराशाओं और संकट में प्रकाशित होती है। वह हमारी व हमारे करीबियों की आत्मा को हर समय व परिस्थिति में उभारती है। सच्ची आत्मिकता 7 दिन एक सच्चे मसीही का जीवन कैसा होता है?रोमियों 12, बाइबल का यह खण्ड, हमें एक तस्वीर प्रदान करता है। इस पठन योजना में आप, सच्ची आत्मिकता के अन्तर्गत पढ़ेंगे कि परमेश्वर हमारे जीवन के हर एक हिस्से को बदलते हैं- अर्थात हमारे विचारों, नज़रिये, दूसरों के साथ हमारे रिश्ते, बुराई के साथ हमारी लड़ाई को। परमेश्वर की उत्तम बातों को ग्रहण करके आज ही गहराई से संसार को प्रभावित करें। चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना चार दिन चिंता किसी भी प्रारूप में कमज़ोर बना सकती है क्योंकि यह हमें असंतुलित करके भयभीत बना देती है। हालांकि यह कहानी का अन्त नहीं है, क्योंकि प्रभु यीशु में हमें परेशानियों से मुक्ति और जय पाने का अनुग्रह मिलता है। हम केवल इस पर जय ही नहीं पाते वरन पहले से बेहतर बन जाते हैं। इसके लिए परमेश्वर के वचन और सुनिश्चित करने वाली परमेश्वर की उपस्थिति का धन्यवाद दें।
2021-05-012021-10-15 पर प्रकाशित किया गया पाठक योजनाएँ – मई 2021 आश्वासन 4 दिवस आप प्रभु से पाप मुक्त हुए यह आश्वासन आपके दिल में रहे यह उनकी इच्छा हैं। आपके जीवन में आश्वासन की वृद्धि निरंतर प्रभु के वचन अध्ययन कर उनसे सामना करने से ही हैं। निम्नलिखित वचन कंठस्थ करने से आप जीवन भर प्रभु से आश्वासित और पाप मुक्त रहने में मददगार साबित होगा। आपका जीवन यह वचन कंठस्थ कर रूपांतरित हो इसकी हम कामना करते हैं। वचन कंठस्थ हेतु व्यस्थित और विस्तृत हेतु कृपया http://www.MemLok.com क्लिक करे। रोमियो 8 दिवस यह आसान पाठक योजना आपको रोमियो के ग्रंथ अध्ययन में मददगार साबित होगा।इसे आप व्यक्तिगत और सामूहिक अध्ययन के लिए भी उपयुक्त कर सकते हैं। आइए हम एक साथ बाइबिल पढ़ें (मई) 31 दिन यह एक 12- भागीय श्रृंखला का भाग-5 है, जो समुदायों को 365 दिनों में संपूर्ण बाइबिल की यात्रा कराता है. जब भी आप हर महीने एक नया भाग शुरू करते हैं तो दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. यह श्रृंखला ऑडियो बाइबल के साथ अच्छी तरह से काम करती है- प्रति दिन 20 मिनट से कम में सुनें! प्रत्येक अनुभाग में पुराने और नए विधान के अध्याय शामिल हैं, साथ में भजन संहिता पूर्णतया फैले हुए हैं. भाग 5 में पहली और दूसरी कुरिन्थियों, व्यवस्था विवरण, और यहोशू की किताबें हैं. परमेश्वर की ओर अपने रास्ते को वापिस ढूँढना 5 दिन क्या आप अपने जीवन से कुछ और अधिक अपेक्षा कर रहें हैं? परमेश्वर के साथ आपका संबंध अभी जहाँ भी हो—और अधिक चाहने का अर्थ है वास्तव में परमेश्वर की ओर मुड़ने/जाने की लालसा/तड़प होना। जब हम परमेश्वर के पास वापिस जाने का रास्ता ढूँढ लेते हैं —तब हम सब मील का पत्थर —या जागृति का अनुभव करतें हैं। यह सब जाग़ृतियों के बीच का सफ़र, औऱ वो स्थान जहाँ आप अभी हों और जहां आप पहुँचना चाहते हो, की दूरी को कम करता है। हम परमेश्वर को ढूँढ़ना चाहते हैं, लेकिन उससे अधिक परमेश्वर चाहतें है कि हम उन्हें ढूंढें।
2021-04-012021-10-15 पर प्रकाशित किया गया पाठक योजनाएँ – अप्रैल 2021 यीशु मसीह की प्रार्थना 5 दिन किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए वार्तालाप का क्या महत्व है, इस बात को हम जानते हैँ, और परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता इस बात से अलग नही है। प्रार्थना के द्वारा हम वार्तालाप करतें रहें, इसके लिए परमेश्वर लालायित रहतें हैं—ऐसा अनुशासन जिसका पालन, यहाँ तक कि उसके पुत्र यीशु मसीह ने भी किया। इस योजना के अंतर्गत, आप यीशु मसीह के उदाहरण से सीखेंगे, और आपको जिंदगी की भीड़-भाड से बाहर निकलने की चुनौतियाँ दी जाएँगी तथा वो सामर्थ और सहायता जो केवल प्रार्थना से मिलती हैं, आप ख़ुद इसका अनुभव करेंगे। यूहन्ना 10 दिन यह आसान योजना आपका यूहन्ना रचित सुसमाचार में शुरू से अन्त तक नेतृत्व करेगी। आइए हम एक साथ बाइबिल पढ़ें (अप्रैल) 30 दिन यह एक 12- भागीय श्रृंखला का भाग-4 है, जो समुदायों को 365 दिनों में संपूर्ण बाइबिल की यात्रा कराता है. जब भी आप हर महीने एक नया भाग शुरू करते हैं तो दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. यह श्रृंखला ऑडियो बाइबल के साथ अच्छी तरह से काम करती है- प्रति दिन 20 मिनट से कम में सुनें! प्रत्येक अनुभाग में पुराने और नए विधान के अध्याय शामिल हैं, साथ में भजन संहिता पूर्णतया फैले हुए हैं. भाग 4 में मत्ती और अय्यूब की किताबें हैं.
2021-03-312021-06-08 पर प्रकाशित किया गया पाठक योजनाएँ – मार्च 2021 चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना चार दिन चिंता किसी भी प्रारूप में कमज़ोर बना सकती है क्योंकि यह हमें असंतुलित करके भयभीत बना देती है। हालांकि यह कहानी का अन्त नहीं है, क्योंकि प्रभु यीशु में हमें परेशानियों से मुक्ति और जय पाने का अनुग्रह मिलता है। हम केवल इस पर जय ही नहीं पाते वरन पहले से बेहतर बन जाते हैं। इसके लिए परमेश्वर के वचन और सुनिश्चित करने वाली परमेश्वर की उपस्थिति का धन्यवाद दें। यीशु मसीह की प्रार्थना 5 दिन किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए वार्तालाप का क्या महत्व है, इस बात को हम जानते हैँ, और परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता इस बात से अलग नही है। प्रार्थना के द्वारा हम वार्तालाप करतें रहें, इसके लिए परमेश्वर लालायित रहतें हैं—ऐसा अनुशासन जिसका पालन, यहाँ तक कि उसके पुत्र यीशु मसीह ने भी किया। इस योजना के अंतर्गत, आप यीशु मसीह के उदाहरण से सीखेंगे, और आपको जिंदगी की भीड़-भाड से बाहर निकलने की चुनौतियाँ दी जाएँगी तथा वो सामर्थ और सहायता जो केवल प्रार्थना से मिलती हैं, आप ख़ुद इसका अनुभव करेंगे। यीशु: हमारी विजय पताका 7 दिवस जब हम ईस्टर मनाते हैं, तो हम इतिहास में सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाते हैं। यीशु जी की मृत्यु और पुनरुत्थान के माध्यम से, उसने (हमेशा के लिए!) पाप और कब्र की शक्ति, और पाप के सभी दुष्प्रभावों को हराया, और उसने उस जीत को हमारे साथ साझा करना चुना। इस ईस्टर सप्ताह, आइए उन कुछ गढ़ों की जाँच करें जिन्हें यीशु ने हराया था। आइए हम उस लड़ाई को प्रतिबिंबित करें जो यीशु ने हमारे लिए लड़ी थी। और हम उसकी स्तुति करें, जो हमारा विजय का पताका है। सच्ची आत्मिकता 7 दिन एक सच्चे मसीही का जीवन कैसा होता है?रोमियों 12, बाइबल का यह खण्ड, हमें एक तस्वीर प्रदान करता है। इस पठन योजना में आप, सच्ची आत्मिकता के अन्तर्गत पढ़ेंगे कि परमेश्वर हमारे जीवन के हर एक हिस्से को बदलते हैं- अर्थात हमारे विचारों, नज़रिये, दूसरों के साथ हमारे रिश्ते, बुराई के साथ हमारी लड़ाई को। परमेश्वर की उत्तम बातों को ग्रहण करके आज ही गहराई से संसार को प्रभावित करें। यीशु जी, मुझे आपकी ज़रूरत है। 2 दिन क्या आप, यीशु के लिए, अपनी ज़रूरत को गहराई से महसूस करतें हैं? प्रार्थना के लिए, यह दो दिन की योजना, आपके समय को एकांत में परमेश्वर के साथ बिताने तथा उसके सामने ह्रदय को खोलने में,आपकी सहायता करने के लिए बनाई गयी है। यह आठ भागों की थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ की शृँखला, “यीशु मुझे तेरी ज़रूरत है”, के प्रार्थना के साथी के रूप में भी कार्य करता है। परमेश्वर की शांति 4 दिवस परमेश्वर का वचन हमें बताता है कि वह शांति प्रदान करता है, “जो सभी समझ से परे है” (फिलिप्पियों 4:7)। इस चार दिवसीय अध्ययन में, आप और आपके बच्चे हमारे जीवन के उन क्षेत्रों को करीब से देखेंगे जहां हम उस शांति का अनुभव कर सकते हैं। प्रत्येक दिन एक प्रार्थना संकेत, संक्षिप्त शास्त्र पढ़ना और स्पष्टीकरण, शारीरिक गतिविधि और चर्चा प्रश्न शामिल हैं।