जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्‍मत्‍याग करे और अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे हो ले

जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्‍मत्‍याग करे और अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे हो ले

येशु ने उसे ध्‍यानपूर्वक देखा और उनके हृदय में प्रेम उमड़ पड़ा। उन्‍होंने उससे कहा, “तुम में एक बात की कमी है। जाओ; जो तुम्‍हारा है, उसे बेच कर गरीबों को दे दो और स्‍वर्ग में तुम्‍हें धन मिलेगा। तब आ कर मेरा अनुसरण करो।” यह सुन कर उसका चेहरा उतर गया और वह उदास हो कर चला गया, क्‍योंकि उसके पास बहुत धन-सम्‍पत्ति थी।

मारकुस 10:21-22

येशु ने अपने शिष्‍यों के अतिरिक्‍त अन्‍य लोगों को भी अपने पास बुला कर कहा, “जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्‍मत्‍याग करे और अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे हो ले। क्‍योंकि जो कोई अपना प्राण सुरक्षित रखना चाहता है, वह उसे खो देगा और जो मेरे तथा शुभ-समाचार के कारण अपना प्राण खो देता है, वह उसे सुरक्षित रखेगा।

मारकुस 8:34-35

जो शिष्‍य अपना क्रूस उठा कर मेरा अनुसरण नहीं करता, वह मेरे योग्‍य नहीं।

मत्ती 10:38

मैं अब जीवित नहीं रहा, बल्‍कि मसीह मुझ में जीवित हैं। अब मैं अपने शरीर में जो जीवन जीता हूँ, उसका एकमात्र प्रेरणा-स्रोत है-परमेश्‍वर के पुत्र में विश्‍वास, जिसने मुझ से प्रेम किया और मेरे लिए अपने को अर्पित किया।

गलातियों 2:20

तब येशु ने सब से कहा, “जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्‍मत्‍याग करे और प्रतिदिन अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे हो ले; क्‍योंकि जो अपना प्राण सुरक्षित रखना चाहता है, वह उसे खो देगा और जो मेरे कारण अपना प्राण खोएगा, वही उसे सुरक्षित रखेगा। मनुष्‍य को इस से क्‍या लाभ, यदि वह सारा संसार तो प्राप्‍त कर ले, लेकिन अपने आपको नष्‍ट कर दे अथवा गँवा दे?

लूकस 9:23-25

“पिता! यदि तू चाहे, तो यह प्‍याला मुझ से हटा ले। फिर भी मेरी नहीं, किन्‍तु तेरी इच्‍छा पूरी हो।” [ तब येशु को स्‍वर्ग का एक दूत दिखाई पड़ा, जिसने उन को बल प्रदान किया।

लूकस 22:42-43

जो लोग येशु मसीह के हैं, उन्‍होंने वासनाओं तथा कामनाओं सहित अपने शारीरिक स्‍वभाव को क्रूस पर चढ़ा दिया है।

गलातियों 5:24

इसके पश्‍चात् येशु ने अपने शिष्‍यों से कहा, “जो मेरा अनुसरण करना चाहता है, वह आत्‍मत्‍याग करे और अपना क्रूस उठा कर मेरे पीछे हो ले; क्‍योंकि जो कोई अपना प्राण सुरक्षित रखना चाहता है, वह उसे खो देगा और जो मेरे कारण अपना प्राण खोएगा वह उसे बचाएगा। मनुष्‍य को इससे क्‍या लाभ यदि वह सारा संसार तो प्राप्‍त कर ले, लेकिन अपना प्राण ही गँवा दे? अपने प्राण के बदले में मनुष्‍य क्‍या देगा? क्‍योंकि मानव-पुत्र अपने स्‍वर्गदूतों के साथ अपने पिता की महिमा में आएगा और वह प्रत्‍येक मनुष्‍य को उसके कर्मों के अनुसार फल देगा।

मत्ती 16:24-27

मैं समझता हूँ कि हम पर जो महिमा प्रकट होने को है, उसकी तुलना में इस समय का दु:ख नगण्‍य है

रोमियों 8:18

धन्‍य है वह, जो विपत्ति में दृढ़ बना रहता है! परीक्षा में खरा उतरने पर उसे जीवन का वह मुकुट प्राप्‍त होगा, जिसे प्रभु ने अपने भक्‍तों को देने की प्रतिज्ञा की है।

याकूब 1:12

BibleProject: पुस्तक संक्षिप्त विवरण : नया नियम: लूकस – प्रेरितों

BibleProject: पुस्तक संक्षिप्त विवरण - नया नियम

एक सचित्र रूपरेखा के माध्यम से बाइबिल के प्रत्येक पुस्तक के आकार और मूल विषयों को दृष्टिगोचर करें।

बाइबिल पढ़े- लुका अध्याय १-९

बाइबिल पढ़े- लुका अध्याय १०-२४

बाइबिल पढ़े- प्ररितो अध्याय १-१२

बाइबिल पढ़े- प्ररितो अध्याय १३-२८

BibleProject: पुस्तक संक्षिप्त विवरण: नया नियम: मत्ती – यूहन्ना

BibleProject: पुस्तक संक्षिप्त विवरण - नया नियम

एक सचित्र रूपरेखा के माध्यम से बाइबिल के प्रत्येक पुस्तक के आकार और मूल विषयों को दृष्टिगोचर करें।

बाइबिल पढ़े- मत्ती १-१३

बाइबिल पढ़े- मत्ती १४-२८

बाइबिल पढ़े- मरकुस

बाइबिल पढ़े- यूहन्ना १-१२

बाइबिल पढ़े- यूहन्ना १३-२१

संसार की ज्‍योति मैं हूँ

संसार की ज्‍योति मैं हूँ

येशु ने लोगों से फिर कहा, “संसार की ज्‍योति मैं हूँ। जो मेरा अनुसरण करता है, वह अन्‍धकार में कभी नहीं चलेगा वरन् वह जीवन की ज्‍योति प्राप्‍त करेगा।”


योहन 8:12

जो लोग अन्‍धकार में भटक रहे थे,उन्‍होंने बड़ी ज्‍योति देखी;जो लोग गहन अन्‍धकार के क्षेत्र में रहते थे,उन पर ज्‍योति उदित हुई।


यशायाह 9:2

प्रभु मेरी ज्‍योति और मेरा सहायक है;तब मैं किससे डरूँ?प्रभु मेरा जीवन-रक्षक है;तब मैं क्‍यों भयभीत होऊं?


भजन संहिता 27:1

परमेश्‍वर ने आदेश दिया था कि “अन्‍धकार में प्रकाश हो जाये।” उसी ने हमारे हृदय को अपनी ज्‍योति से आलोकित कर दिया है, जिससे हम परमेश्‍वर का वह तेज जान जायें, जो येशु मसीह के मुखमण्‍डल पर चमकता है।


2 कुरिन्थियों 4:6

यदि मसीह आप में निवास करते हैं, तो पाप के फलस्‍वरूप शरीर भले ही मृत हो, किन्‍तु परमेश्‍वर के मुक्‍ति-विधान के फलस्‍वरूप पवित्र आत्‍मा ही तुम्‍हारा जीवन है। जिसने येशु को मृतकों में से जिलाया, यदि उसका आत्‍मा आप लोगों में निवास करता है, तो जिसने येशु मसीह को मृतकों में से जिलाया, वह अपने आत्‍मा द्वारा, जो आप में निवास करता है, आपके नश्‍वर शरीर को भी जीवन प्रदान करेगा।


रोमियों 8:10-11

आप लोग पहले ‘अन्‍धकार’ थे, अब प्रभु के शिष्‍य होने के नाते ‘ज्‍योति’ बन गये हैं। इसलिए ज्‍योति की सन्‍तान की तरह आचरण करें।


इफिसियों 5:8

परन्‍तु यदि हम ज्‍योति में चलते हैं-जिस तरह वह स्‍वयं ज्‍योति में है − तो हमारी एक-दूसरे से सहभागिता है और उसके पुत्र येशु का रक्‍त हमें हर पाप से शुद्ध कर देता है।यदि हम कहते हैं कि हम निष्‍पाप हैं, तो हम अपने आप को धोखा देते हैं और हम में सत्‍य नहीं है। यदि हम अपने पाप स्‍वीकार करते हैं, तो परमेश्‍वर हमारे पाप क्षमा करेगा और हमें हर अपराध से शुद्ध करेगा; क्‍योंकि वह विश्‍वसनीय तथा धार्मिक है।


1 योहन 1:7-9

“तुम संसार की ज्‍योति हो। पहाड़ पर बसा हुआ नगर छिप नहीं सकता। लोग दीपक जला कर पैमाने के नीचे नहीं, बल्‍कि दीवट पर रखते हैं, जहाँ से वह घर के सब लोगों को प्रकाश देता है। इसी प्रकार तुम्‍हारी ज्‍योति मनुष्‍यों के सामने चमकती रहे, जिस से वह तुम्‍हारे भले कामों को देख कर तुम्‍हारे स्‍वर्गिक पिता की महिमा करें।


मत्ती 5:14-16

वह ज्‍योति अन्‍धकार में चमकती रही,और अन्‍धकार उसे नहीं बुझा सका।


योहन 1:5

लूका और प्रेरितों के काम के माध्यम से एक यात्रा

The Bible Project आइकन

सभी विश्वासी दिल और दिमाग में एकजुट थे… प्रेरितों ने प्रभु यीशु जी के पुनरुत्थान के लिए शक्तिशाली रूप से गवाही दी, और उन सभी पर परमेश्वर का महान आशीर्वाद था।

प्रेरितों 4:32-33

कैसे यीशु जी और चर्च ने पूरी बाइबल को एक साथ बाँध करते हैं।

भले ही आप नए नियम से परिचित न हों, शायद आप जानते हैं कि मत्ती, मरकुस, लूका और यूहन्ना (“गोस्पेल” या सुसमाचार के किताब) अपने शिष्यों के दृष्टिकोण से यीशु के जीवन की कहानी बताते हैं। लूका के लेखक ने “प्रेरितों के काम” को भी लिखा, उन्हें एक निरंतर कहानी के रूप में संरचित किया। ल्यूक यीशु जी के जीवन और सेवा के बारे में बात करता है, यह फिर सीधे “प्रेरितों के काम” में बहता है और यह बताता है कि शुरुआती चर्च कैसे स्थापित किया गया था।

आज, YouVersion और BibleProject के बीच एक विशेष साझेदारी में, हम घोषणा कर रहे हैं लूका और प्रेरितों के काम के माध्यम से एक यात्राा, एक नया वीडियो भक्तिमय है जो आपको इन पुस्तकों को एक साथ अनुभव करने देता है। योजना के दौरान, BibleProject के लघु कथा वीडियो से पता चलता है कि यीशु का जीवन और शिक्षाएं उद्धारकर्ता के बारे में पुराने नियम की भविष्यवाणियों को कैसे पूरा करती हैं – और अंत में संपूर्ण बाइबिल के समग्र आख्यान को एक साथ लाते हैं।

और भी बेहतर, लूका और प्रेरितों के काम के माध्यम से एक यात्रा 20 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है (हिंदी में भी!), इसलिए आप दुनिया भर के अन्य लोगों के साथ मिलकर इसका आनंद ले रहे होंगे। शुरू करिए लूका और प्रेरितों के काम के माध्यम से एक यात्रानीचे, और अपने सभी दोस्तों को BibleProject और YouVersion की इस मजेदार नई योजना के बारे में बताएं!

इस पाठक योजना को शुरू करें