हे स्‍वर्ग में विराजमान हमारे पिता

हे स्‍वर्ग में विराजमान हमारे पिता

9  
अत: तुम इस प्रकार प्रार्थना किया करो : हे स्‍वर्ग में विराजमान हमारे पिता! तेरा नाम पवित्र माना जाए।

10  
तेरा राज्‍य आए। तेरी इच्‍छा जैसे स्‍वर्ग में, वैसे पृथ्‍वी पर भी पूरी हो।

11  
हमारा प्रतिदिन का भोजन आज हमें दे।

12  
हमारे अपराध क्षमा कर, जैसे हमने भी अपने अपराधियों को क्षमा किया है।

13  
और हमें परीक्षा में न डाल, बल्‍कि बुराई से हमें बचा। [क्‍योंकि राज्‍य, सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे हैं। आमेन।]

Matthew 6 in Hindi

Matthew 6 in English

श्रेणियाँबिना श्रेणी