2021-03-312021-06-08 पर प्रकाशित किया गया द्वारापाठक योजनाएँ – मार्च 2021 चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना चार दिन चिंता किसी भी प्रारूप में कमज़ोर बना सकती है क्योंकि यह हमें असंतुलित करके भयभीत बना देती है। हालांकि यह कहानी का अन्त नहीं है, क्योंकि प्रभु यीशु में हमें परेशानियों से मुक्ति और जय पाने का अनुग्रह मिलता है। हम केवल इस पर जय ही नहीं पाते वरन पहले से बेहतर बन जाते हैं। इसके लिए परमेश्वर के वचन और सुनिश्चित करने वाली परमेश्वर की उपस्थिति का धन्यवाद दें। यीशु मसीह की प्रार्थना 5 दिन किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए वार्तालाप का क्या महत्व है, इस बात को हम जानते हैँ, और परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता इस बात से अलग नही है। प्रार्थना के द्वारा हम वार्तालाप करतें रहें, इसके लिए परमेश्वर लालायित रहतें हैं—ऐसा अनुशासन जिसका पालन, यहाँ तक कि उसके पुत्र यीशु मसीह ने भी किया। इस योजना के अंतर्गत, आप यीशु मसीह के उदाहरण से सीखेंगे, और आपको जिंदगी की भीड़-भाड से बाहर निकलने की चुनौतियाँ दी जाएँगी तथा वो सामर्थ और सहायता जो केवल प्रार्थना से मिलती हैं, आप ख़ुद इसका अनुभव करेंगे। यीशु: हमारी विजय पताका 7 दिवस जब हम ईस्टर मनाते हैं, तो हम इतिहास में सबसे बड़ी जीत का जश्न मनाते हैं। यीशु जी की मृत्यु और पुनरुत्थान के माध्यम से, उसने (हमेशा के लिए!) पाप और कब्र की शक्ति, और पाप के सभी दुष्प्रभावों को हराया, और उसने उस जीत को हमारे साथ साझा करना चुना। इस ईस्टर सप्ताह, आइए उन कुछ गढ़ों की जाँच करें जिन्हें यीशु ने हराया था। आइए हम उस लड़ाई को प्रतिबिंबित करें जो यीशु ने हमारे लिए लड़ी थी। और हम उसकी स्तुति करें, जो हमारा विजय का पताका है। सच्ची आत्मिकता 7 दिन एक सच्चे मसीही का जीवन कैसा होता है?रोमियों 12, बाइबल का यह खण्ड, हमें एक तस्वीर प्रदान करता है। इस पठन योजना में आप, सच्ची आत्मिकता के अन्तर्गत पढ़ेंगे कि परमेश्वर हमारे जीवन के हर एक हिस्से को बदलते हैं- अर्थात हमारे विचारों, नज़रिये, दूसरों के साथ हमारे रिश्ते, बुराई के साथ हमारी लड़ाई को। परमेश्वर की उत्तम बातों को ग्रहण करके आज ही गहराई से संसार को प्रभावित करें। यीशु जी, मुझे आपकी ज़रूरत है। 2 दिन क्या आप, यीशु के लिए, अपनी ज़रूरत को गहराई से महसूस करतें हैं? प्रार्थना के लिए, यह दो दिन की योजना, आपके समय को एकांत में परमेश्वर के साथ बिताने तथा उसके सामने ह्रदय को खोलने में,आपकी सहायता करने के लिए बनाई गयी है। यह आठ भागों की थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ की शृँखला, “यीशु मुझे तेरी ज़रूरत है”, के प्रार्थना के साथी के रूप में भी कार्य करता है। परमेश्वर की शांति 4 दिवस परमेश्वर का वचन हमें बताता है कि वह शांति प्रदान करता है, “जो सभी समझ से परे है” (फिलिप्पियों 4:7)। इस चार दिवसीय अध्ययन में, आप और आपके बच्चे हमारे जीवन के उन क्षेत्रों को करीब से देखेंगे जहां हम उस शांति का अनुभव कर सकते हैं। प्रत्येक दिन एक प्रार्थना संकेत, संक्षिप्त शास्त्र पढ़ना और स्पष्टीकरण, शारीरिक गतिविधि और चर्चा प्रश्न शामिल हैं। Share this post: