प्रसिद्द बाइबिल वचन – मार्च 2021 – तब यदि मेरे निज लोग…

परमेश्‍वर ने हमें कायरता का नहीं, बल्‍कि सामर्थ्य, प्रेम तथा आत्‍मसंयम का आत्‍मा प्रदान किया है।


2 तिमोथी 1:7

जब मैं आकाश के झरोखे बन्‍द कर दूंगा, और इस देश में वर्षा नहीं होगी; अथवा जब मेरे आदेश से टिड्डियां इस देश की फसल चट कर जाएंगी, अथवा जब मैं अपने निज लोगों के मध्‍य महामारियां भेजूंगा, तब यदि मेरे निज लोग, जो मेरे अपने लोग हैं, जिनको मैंने अपना नाम दिया है, स्‍वयं को विनम्र और दीन बनाएंगे, मुझसे प्रार्थना करेंगे, और मेरे मुख का दर्शन प्राप्‍त करने का प्रयत्‍न करेंगे, और अपने बुरे आचरण को छोड़ देंगे, तो मैं स्‍वर्ग से उनकी प्रार्थना को सुनूंगा, और उनके पाप क्षमा कर दूंगा, मैं उनके देश को रोग-मुक्‍त कर दूंगा।


2 इतिहास 7:13-14

मत डर, क्‍योंकि मैं तेरे साथ हूं।डर से यहाँ-वहाँ मत ताक;क्‍योंकि मैं तेरा परमेश्‍वर हूं।मैं तुझे सुदृढ़ करूंगा,मैं तेरी सहायता करूंगा।विजय प्रदान करनेवालेअपने दाहिने हाथ का सहारा मैं तुझे दूंगा।


यशायाह 41:10

ओ मेरे निज लोगो,अपने-अपने कक्ष में जाओ,और भीतर से दरवाजा बन्‍द कर लो।जब तक क्रोध शान्‍त न हो जाए,इस थोड़े समय तक अपने को छिपाएरखो।देखो, पृथ्‍वी के निवासियों को,उनके अधर्म का दण्‍ड देने के लिएप्रभु अपने निवास-स्‍थान से बाहर निकलरहा है!तब पृथ्‍वी उन हत्‍याओं को प्रकट करेगी,जो उस पर की गई हैं;वह किसी के रक्‍त को नहीं छिपाएगी।


यशायाह 26:20-21

परन्‍तु मैं अपने हृदय में यह स्‍मरण करता हूं,अत: मेरी यह आशा नहीं टूटती :प्रभु की करुणा निरन्‍तर बनी रहती है;उसकी दया अनंत है।रोज सबेरे उसमें नए अंकुर फूटते हैं;उसकी सच्‍चाई अपार है।मेरा प्राण कहता है, ‘प्रभु ही मेरा अंश है,अत: मैं उसकी आशा करूंगा।’


शोक-गीत 3:21-24

धन्‍य है वह, जो विपत्ति में दृढ़ बना रहता है! परीक्षा में खरा उतरने पर उसे जीवन का वह मुकुट प्राप्‍त होगा, जिसे प्रभु ने अपने भक्‍तों को देने की प्रतिज्ञा की है।


याकूब 1:12

आप लोग परोपकार और एक दूसरे की सहायता करना कभी नहीं भूलें, क्‍योंकि इस प्रकार की बलि परमेश्‍वर को प्रिय है।


इब्रानियों 13:16

ओ सर्वोच्‍च प्रभु के आश्रय में रहनेवाले,सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर की छाया में निवासकरने वाले,प्रभु से यह कह, “तू मेरा शरण-स्‍थल औरगढ़ है,तू मेरा परमेश्‍वर है, तुझ पर मैं भरोसा करताहूँ।”


भजन संहिता 91:1-2